#काफिर_है_न
पापा, ये काफिर है ना। ट्रेन में सामने वाली बर्थ पर बैठी फैमिली को देख कर बच्चे ने पिता से पूछा।
हां बेटा, पिता ने संक्षिप्त जवाब दिया
*इनके हाथ से कुछ मत लेना। माँ ने हिदायत दी।*
क्यों ? बच्चे का छोटा सा सवाल। जो कभी हल नहीं हो सका।
क्यों क्या।
*ये मूर्ति पूजने वाले लोग हैं।* *हमसे नफरत करने वाले लोग हैं।* *इनसे हमारी सालो की दुश्मनी है।*
माँ को जितना मालूम था, वह सरसरी लहजे में बच्चे को बोल गयी।
*बच्चा सोचता रहा कि हमारी इनसे दुश्मनी कब हो गयी ? *
*ये तो आज ही मिले हैं।*
पिता ने बच्चे की माँ को डांटा। ये कोई जगह है , ये सब बातें करने की। हालांकि पिता की सहमति थी उन बातों पर जो माँ ने बच्चे से कही।
क्या करती फिर। कोई चीज लेकर खा लेता तो। *हमारा धर्म भ्रष्ट हो जाता।* माँ ने खुद को स्पष्ट किया।
अच्छा। अब चुप करो। खाना आ गया है खा कर आराम करो सब।
खाना खा कर सभी यात्री लेट गए। *एका-एक बच्चे के पेट में तेज दर्द उठा*। बच्चे ने माँ को कराहते हुये कहा। माँ। पेट दुःख रहा है।
माँ ने सोचा । ट्रेन का खाना नहीं पच रहा होगा। थोड़ी देर में ठीक हो जायेगा। लेकिन बच्चे की हालत बिगडती गयी। बच्चे की माँ और पिता असमंजस में थे कि क्या करें।
काफिर पुरुष यात्री की नींद खुली। देखा तो बच्चे की माँ रो रही थी। काफिर पुरुष ने अपनी पत्नी को उठाया कि पता करो कि ये बहन क्यों रो रही है। लेकिन काफिर की पत्नी उठती उस से पहले ही उसे मालूम हो गया था कि बच्चा बीमार है और लगभग बेहोशी की हालत में है।
उसने बच्चे के पिता से कहा- *आपको ऐतराज ना हो तो बच्चे की नब्ज देख सकता हूँ।*
*मेरा रामगढ़ में दवाखाना है। थोड़ी बहुत समझ है मुझे बीमारी की।*
बच्चे की माँ काफिर की और देख रही थी। पिता ने झट से बच्चे की बाजू काफिर के सामने कर दी।
आप इसे नीचे मेरी बर्थ पर सुलाईये। उसने अपना सूटकेस खोला तो वह दवाईयों की मेडिकल किट ही थी। काफिर यात्री की पत्नी भी जाग गयी थी।
*उसने बताया कि आपको डरने की जरुरत नहीं । ये डाक्टर है बहुत से मरीज इनके हाथ से ठीक हो कर गए।*
*ईश्वर को जान देनी है। जितना जिसका भला हो सके, ये करते हैं।* आप चिंता न करें बहन , बच्चा ठीक हो जाएगा।
*काफिर यात्री ने एक घंटा बच्चे का उपचार किया। उसे दवा खिलाई भी पिलाई भी। काफिर के हाथ का खाने के बाद बच्चा अब ठीक होने लगा था।*
काफिर ने कहा, बहन ये दवा रखो, तीन दिन सुबह शाम देना। पेट में अल्सर है बच्चे के। तुरंत इलाज ना मिलता तो दिक्कत बढ़ जाती।
*बच्चे की माँ को आज जीवन की सबसे बड़ी ग्लानि हो रही थी कि नफरत का ज्ञान वह कहाँ से सीखी थी।*
उसने आँखों में आंसू लिए काफिर दंपति को धन्यवाद करने वाली नजर से एक बार देखा और बच्चे को गोद में लेकर फफक कर रो पड़ी ।।
( संशोधित किया हुआ ) C P
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें